सरभोका प्रकल्प (सरगुजा )

मनेन्द्रगढ़ विकासखंड में प्रसिद्ध कोयला खदान चिरमिरी के पास ग्राम सरभोका में ग्राम पटेल श्री सोनसाय से दान में प्राप्त ५ एकड़ भूमि पर यह प्रकल्प प्रारंभ किया गया है । जिसका भूमिपूजन मा. रोशनलाल जी सक्सेना द्वारा सम्पन्न हुआ । कोरिया जिले के सरस्वती शिशु मंदिरों एवं संस्थान के सहयोग से ५ कमरों के विद्यालय भवन का लोकार्पण ८ अगस्त १९९८ को मा. ब्रह्मदेव जी शर्मा (भाई जी) द्वारा किया गया । छात्रावास का प्रारंभ गणेश चतुर्थी को ५ ग्रामों के १० भैय्याओं से किया गया ।वर्तमान में तीन विकासखंड के १२ ग्रामों से ४० छात्रावासी भैय्या एवं १२३ गैर छात्रावासी भैय्या - बहिन अध्ययनरत हैं । यहां भी सरस्वती महिला प्रौढ़ शिक्षा केन्द्र का संचालन किया जा रहा है । इसमें सिलाई, कढ़ाई एवं अगरबत्ती निर्माण का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है । एस. ई. सी. एल. चिरमिरी द्वारा छात्रवास के लिए प्रशासनिक भवन एवं चार दीवारी का निर्माण कराया गया है ।